Mumbai News: आठवले ने कहा - बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अग्रसर, सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए संघर्ष रहेगा जारी

आठवले ने कहा - बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अग्रसर, सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए संघर्ष रहेगा जारी
  • नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध
  • बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अग्रसर

New Delhi News. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने बुधवार को कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने देश की आजादी के बाद जिस भारत का सपना देखा, उस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के आदर्शों के पथ पर मोदी सरकार अनवरत गतिशील है। बाबा साहेब ने जिस सामाजिक न्याय और समान अधिकार के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया, आज वह सामाजिक न्याय वास्तविकता का रूप ले चुका है।

यहां कांस्टीट्यूशन क्लब में संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आठवले ने कहा कि संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए आरपीआई (आठवले) प्रतिबद्ध है। बाबासाहेब के सपनों के भारत निर्माण के लिए पार्टी हरसंभव प्रयास करेगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि आरपीआई (आठवले) अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति सहित समाज के सभी वंचित वर्गों के न्याय के लिए अपना संघर्ष एवं समर्पण निरंतर जारी रखेगी।

आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर 2015 से 'संविधान दिवस' मनाने की क्रांतिकारी पहल की और यह बाबासाहेब के प्रति सही मायनों में सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है।

Created On :   26 Nov 2025 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story