- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा शरद गुट को कांग्रेस नहीं...
Mumbai News: राकांपा शरद गुट को कांग्रेस नहीं उद्धव-राज के साथ की जरुरत, मुस्लिम नेताओं से की चर्चा

- बीएमसी चुनाव को लेकर शरद पवार ने पार्टी के मुस्लिम नेताओं से की चर्चा
- पवार के साथ से उद्धव बदल गए तो राज की नीतियों में होगा परिवर्तनः
Mumbai News. आगामी मुंबई मनपा चुनाव में राज ठाकरे के नेतृत्व वाली मनसे की वजह से महा विकास आघाडी टूटने के कगार पर है। ऐसे में राकांपा (शरद) के लिए असमंजस की स्थिति बन गई है। पार्टी अध्यक्ष के सामने सवाल खड़ा है कि वे शिवसेना (उद्धव) के साथ बने रहे अथवा राज ठाकरे की वजह से महा आघाडी से अलग हो रही कांग्रेस के साथ जाएं। इस बीच पवार ने पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ गठबंधन को लेकर चर्चा की है।
राकांपा (शरद) के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक सिराज मेंहदी पार्टी के मुस्लिम नेताओं के साथ पार्टी के राष्ट्रीय नेता शरद पवार से यशवंतराव प्रतिष्ठान में मुलाकात की। उन्होंने बताया कि इस दौरान महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा हुई। श्री मेंहदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी में राज ठाकरे के शामिल होने से कांग्रेस पार्टी ख़ुद को असहज महसूस कर रही है और अकेले चुनाव लड़ना चाहती है। इस लिए हम सभी ने पवार साहब से कहा कि वह इस चुनाव में कांग्रेस को नजरअंदाज करते हुए शिवसेना-(उद्धव) और मनसे के साथ चुनावी तालमेल कर लें। क्योंकि स्थानीय निकाय के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं।
मेंहदी ने कहा कि आप के साथ आकर जब उद्धव ठाकरे में परिवर्तन हो सकता है तो फिर राज ठाकरे की नीतियों में भी बदलाव जरुर आएगा। इस मौके पर महेंदी के अलावी नसीम सिद्दीक़ी (प्रभारी- अल्पसंख्यक विभाग) और मुंबई प्रदेश राकांपा (अल्पसंख्यक विभाग) के अध्यक्ष रशीद ख़ान, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद नासिर, वरिष्ठ नेता रविंद्र पवार, बिल्क़ीस शेख, सिराज शेख़ आदि मौजूद थे।
Created On :   26 Nov 2025 9:11 PM IST












