Delhi News: हिंदू संतों के प्रवास को प्रतिबंधित करने से बाज आए कर्नाटक सरकार: विहिप

Delhi News विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कर्नाटक सरकार द्वारा राज्य के कई जिलों में हिंदू लिंगायत मठाधीश श्री अदृश्य काडसिद्धेश्वर महाराज के आन-जाने पर रोक लगाने के फैसली की तीखी आलोचना की है। विहिप ने कर्नाटक सरकार से तत्काल इस रोक को हटाने की मांग की है।
यह भी पढ़े -भारत-मिस्र के बढ़ते संबंधों से दोनों देशों के बीच ईवी, रिन्यूएबल एनर्जी और फिनटेक में सहयोग के खुलेंगे द्वार
विहिप के केंद्रीय महा मंत्री बजरंग बागड़ा ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र के कनेरी स्थित लगभग 1300 वर्ष प्राचीन काडसिद्धेश्वर मठ वीरशैव लिंगायत समुदाय की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है। कर्नाटक सरकार ने इस मठ के पूजनीय हिंदू लिंगायत मठाधीश श्री अदृश्य काडसिद्धेश्वर महाराज को राज्य के कई जिलों में आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया है है और उनके प्रवास पर जिला बंदी नाम से रोक लगा दी है ।
उन्होंने कहा कि पूज्य महाराज कर्नाटक में अपने स्वयं के मठों में कर्नाटक में जाने से रोके जा रहे है । यह हिंदू समाज के धार्मिक मामलों में राज्य सरकार का राजनैतिक अनुचित और अस्वीकार्य हस्तक्षेप है। साथ ही पूरे वीरशैव लिंगायत समुदाय का अपमान भी है। बागड़ा ने कहा कि राज्य सरकार तत्काल जिला बंदी के इस आदेश को वापस ले और हिंदू समाज के धार्मिक मामलों में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप करना बंद करे।
यह भी पढ़े -लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर–सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास लगी आग
Created On :   18 Oct 2025 6:28 PM IST