New Delhi News: शिवराज ने की पीएमजीएसवाई के प्रगति की समीक्षा, 25 साल पूरे होने पर होगा आयोजन

शिवराज ने की पीएमजीएसवाई के प्रगति की समीक्षा, 25 साल पूरे होने पर होगा आयोजन
  • शिवराज ने की पीएमजीएसवाई के प्रगति की समीक्षा
  • 25 साल पूरे होने पर होगा आयोजन

New Delhi News. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के प्रगति की समीक्षा की और भावी कार्ययोजना को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान दिसंबर में पीएमजीएसवाई के 25 साल पूरे होने के अवसर पर राष्ट्रव्यापी आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई। केंद्रीय मंत्री चौहान ने बैठक में कहा कि पीएमजीएसवाई एक ऐतिहासिक पहल रही है। इस योजना ने ग्रामीण आबादी के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का काम किया है। उन्होंने पीएमजीएसवाई के 25 साल की सफल यात्रा पर रिपोर्ट जारी करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि देशव्यापी स्तर पर सफल योजना की जानकारी लोगों तक पहुंच सके। बैठक में अधिकारियों ने चौहान को राज्यवार योजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ पहाड़ी क्षेत्रों और कुछ राज्यों में प्राकृतिक आपदा के कारण कार्य गति थोड़ी धीमी हुई है लेकिन बाकी सभी जगह कार्य सुचारू रूप से चालू है। पूर्वोत्तर के राज्यों और छत्तीसगढ़ सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को लेकर बैठक में विशेष रूप से चर्चा हुई।

केंद्रीय मंत्री चौहान ने सभी अधिकारियों से कार्य में और अधिक प्रगति लाने, यदि कहीं कोई रुकावट और समस्या आ रही हो, वहां त्वरित समाधान का रास्ता निकालते हुए राज्यों के समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़कों का निर्माण अच्छी गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप हो, इसी ध्येय के साथ काम होना चाहिए।

Created On :   16 Oct 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story