New Delhi News: एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला दे कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, संविधान से चलेगा देश

- कट्टर विचारधारा से नहीं, संविधान से चलेगा देश
- एससी पर 46 प्रतिशत और एसटी के खिलाफ 91 प्रतिशत बढ़ा अपराधः
New Delhi News. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दलितों और आदिवासियों के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 2013 से 2023 के बीच दलितों के खिलाफ अपराधों में 46 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अपराध के मामले 91 प्रतिशत बढ़े हैं। लेकिन प्रधानमंत्री आंखें बंद कर अपने ही तमाशे में व्यस्त हैं।
खरगे ने शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 से 2023 के बीच दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आईपीएस अधिकारी से जातिगत भेदभाव, हरिओम वाल्मीकि की प्रताड़ना, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर हमला और उसको जायज ठहराने की भाजपाई सोच ये सभी ताजा घटनाएं सिर्फ अलग-अलग वारदात नहीं, बल्कि आरएसएस–भाजपा की सामंतवादी सोच का खतरनाक प्रदर्शन हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह सिलसिला भारत के संविधान, सामाजिक न्याय और समानता के मूल सिद्धांतों पर सीधा हमला है। दलित, पिछड़े, आदिवासी और वंचित समाज को डराकर दबाने की यह राजनीति लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। भारत किसी कट्टर विचारधारा के फरमान से नहीं, बल्कि संविधान से चलेगा।
Created On :   10 Oct 2025 8:01 PM IST