New Delhi News: शुरू हो रहा है नाबार्ड का दिवाली हाट 2025- परंपरा से रौशन प्रगति पथ

New Delhi News. नाबार्ड के नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय ने बुधवार से 'दिवाली हाट 2025- परंपरा से रौशन प्रगति पथ' का आयोजन किया है। इसका आयोजन 15 से 25 अक्टूबर तक एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स, कनॉट प्लेस में हो रहा है। दस दिवसीय यह उत्सव हाट में देश के 15 राज्यों से आए 100 से अधिक शिल्पकारों, स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पादक संगठनों को एक साथ ला रहा है। यह आयोजन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शिल्पकला को दर्शाने वाले पारंपरिक उत्पादों और भौगोलिक संकेतक (जीआई) उत्पादों का प्रदर्शन प्रस्तुत करता है।
दिवाली हाट में आगंतुकों को विभिन्न क्षेत्रों के उत्पादों का आनंद लेने का अवसर मिलेगा। जैसे जैविक मिलेट्स, गुड़, देसी घी, मसाले, केसर, सूखे मेवे, तथा आकर्षक हाथकरघा और हस्तशिल्प वस्तुएँ जैसे पश्मीना, महेश्वरी और चंदेरी साड़ियाँ, मुगा सिल्क, ज़री कार्य और वारली पेंटिंग्स।
Created On :   14 Oct 2025 7:56 PM IST