New Delhi News: लखनऊ सिटी बना उत्तर भारत का पहला ऑल-वुमेन रेलवे स्टेशन, महिला कर्मचारियों के हवाले

लखनऊ सिटी बना उत्तर भारत का पहला ऑल-वुमेन रेलवे स्टेशन, महिला कर्मचारियों के हवाले
  • रेलवे स्टेशन महिला कर्मचारियों के हवाले
  • उत्तर भारत का पहला ऑल-वुमेन रेलवे स्टेशन
  • लखनऊ सिटी बना अनोखा स्टेशन
  • रेलवे की तीसरी आंखसे हो रही निगरानी

New Delhi News. भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। इस क्रम में उत्तर भारत में एक नई मिसाल कायम हुई है। लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन को पूरी तरह महिला कर्मचारियों के हवाले कर दिया गया है। अब स्टेशन की टिकट खिड़की से लेकर सिग्नल केबिन और सुरक्षा गश्त तक 34 सदस्यीय महिला टीम के हाथों में है। रेल मंत्रालय के अनुसार, उत्तर रेलवे के तहत यह पहल कार्यस्थल पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

इस बदलाव के साथ स्टेशन अब सिर्फ यात्रियों को जोड़ने का जरिया नहीं, बल्कि समानता, अवसर और सम्मान का प्रतीक बन गया है। उत्तर पूर्व रेलवे ने बताया कि यह पहल सुरक्षित, समावेशी और प्रेरक कार्यस्थलों की दिशा में बड़ा कदम है। विभिन्न राज्यों से आई इस टीम ने यह साबित किया है कि भारतीय महिलाएं हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और दक्षता के साथ निभाने में सक्षम हैं।

त्योहारी सीजन में रेलवे की ‘तीसरी आंख’ से हो रही निगरानी

रेलवे की कमान संभालने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ‘वॉर रूम’ की स्थापना की थी, अब त्योहारों के इस व्यस्ततम सीजन में जब ट्रेनों और स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। ऐसे समय में ये वॉर रूम एक वरदान साबित हो रहे हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे बोर्ड से लेकर जोनल और डिविजनल स्तर तक 80 से अधिक वॉर रूम सक्रिय हैं। इन वॉर रूम के माध्यम से पूरे देश में ट्रेनों की स्थिति, यात्रियों की संख्या और सुरक्षा संबंधी गतिविधियों की चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है।

Created On :   22 Oct 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story