New Delhi News: कांग्रेस ने अडानी समूह में एलआईसी के निवेश को लेकर बोला हमला, जेपीसी से मामले की जांच की मांग

कांग्रेस ने अडानी समूह में एलआईसी के निवेश को लेकर बोला हमला, जेपीसी से मामले की जांच की मांग
  • सरकार जेपीसी से कराए पूरे मामले की जांच: जयराम
  • एलआईसी के निवेश को लेकर बोला हमला

New Delhi News. कांग्रेस ने एक बार फिर अडानी समूह पर निशाना साधा है। प्रमुख विपक्षी दल ने अडानी समूह में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निवेश को लेकर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि एलआईसी की लगभग ₹33,000 करोड़ की धनराशि को अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों में निवेश किया गया है। पार्टी ने इस पूरे मामले की जांच संसद की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मीडिया में हाल ही में कुछ परेशान करने वाले खुलासे सामने आए हैं कि किस तरह 'मोदानी संयुक्त उद्यम 'ने एलआईसी और उसके 30 करोड़ पॉलिसीधारकों की बचत का व्यवस्थित रूप से दुरुपयोग किया है। आंतरिक दस्तावेज बताते हैं कि भारतीय अधिकारियों ने मई 2025 में एक ऐसा प्रस्ताव तैयार किया और उसे आगे बढ़ाया, जिसके तहत एलआईसी की लगभग 33,000 करोड़ की धनराशि को अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों में निवेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इसका उद्देश्य अडानी समूह में विश्वास का संकेत देना और अन्य निवेशकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।

जयराम ने सवाल किया कि वित्त मंत्रालय और नीति आयोग के अधिकारियों ने किसके दबाव में यह तय किया कि उनका काम गंभीर आपराधिक आरोपों के कारण वित्तीय संकट से जूझ रही एक निजी कंपनी को बचाना है? जयराम ने यह भी दावा किया कि 21 सितंबर 2024 को अमेरिका में गौतम अडानी और उनके 7 सहयोगियों पर आरोप तय होने के बाद शेयर बाजार में आई गिरावट से एलआईसी को सिर्फ चार घंटे के भीतर लगभग 7,850 करोड़ का घाटा हुआ। उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग द्वारा जारी समन लगभग एक साल से लंबित है और सरकार इसका समन भेजने से इनकार कर रही है।

Created On :   25 Oct 2025 8:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story