क्रैश टेस्ट: Suzuki e- Vitara Scores को सुरक्षा के लिए मिली 4 स्टार रेटिंग, बच्चों के लिए इतनी है सेफ

- Euro NCAP की ओर से इस ईवी का क्रैश टेस्ट किया गया है
- इलेक्ट्रिक एसयूवी को सुरक्षा के लिए औसत चार अंक मिले हैं
- इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए 85 फीसदी अंक हासिल हुए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की ई-विटारा (E-Vitara) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस एसयूवी को यूरो एनसीएपी टेस्ट में 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। ब्रांड ने यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड जैसे यूरोपीय देशों में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की शिपमेंट शुरू कर दी है। कितनी सुरक्षित है ये एसयूवी आइए जानते हैं...
Maruti Suzuki E-Vitara सुरक्षा रेटिंग
यूरो एनसीएपी की ओर से क्रैश टेस्ट के बाद जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, मारुति सुजुकी ई-विटारा को के 61 kWh की क्षमता वाले लेफ्ट हैंड ड्राइव वेरिएंट का क्रैश टेस्ट किया गया है। इस टेस्ट में एसयूवी को ओवरआल सिक्योरिटी में 4-स्टार रेटिंग मिली है।
कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को वयस्क यात्री सुरक्षा में कुल 40 में से 31 अंक यानि कि 77 प्रतिशत सुरक्षा रेटिंग मिली है। इनमें से फ्रंटल और लेटरल इम्पैक्ट के लिए 32 में से 25, रियर इम्पैक्ट के लिए चार में से 3.9 और रेस्क्यू के लिए चार में से 2.2 अंक हासिल हुए हैं। यह देखा गया कि ई-विटारा घुटने और फीमर के लिए अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है, और पीछे से टक्कर की स्थिति में, यह व्हिपलैश से भी अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है।
बच्चों की सुरक्षा के लिए इसने 85 प्रतिशत सुरक्षा स्कोर दर्ज किया। एसयूवी ने 49 में से 42 अंक हासिल किए। छह से 10 साल तक के बच्चों के लिए फ्रंटल, लेटरल इम्पैक्ट में 24 में से 24 अंक मिले। सेफ्टी फीचर के लिए 13 में से छह अंक मिले और सीआरएस इंस्टालेशन चेक में 12 में से 12 अंक हासिल हुए हैं।
मारुति सुजुकी ई-विटारा ने सड़क पर असुरक्षित लोगों के लिए 79 प्रतिशत सुरक्षा रेटिंग हासिल की है और वीआरयू इम्पैक्ट प्रोटेक्शन में 36 में से 29.2 अंक प्राप्त किए हैं।
Created On :   9 Sept 2025 4:46 PM IST















