लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी: Mercedes ने पेश की 2025 GLC EV, सिंगल चार्ज में तय करेगी 713 किमी की दूरी

Mercedes ने पेश की 2025 GLC EV, सिंगल चार्ज में तय करेगी 713 किमी की दूरी
  • यह 2026 की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी
  • Mercedes GLC EV में 39.1 इंच की MBUX स्‍क्रीन दी गई है
  • इलेक्ट्रिक एसयूवी में 94 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने म्यूनिख मोटर शो 2025 (Munich Motor Show 2025) में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है। EQ तकनीक से लैस यह ईवी है 2025 जीएलसी (2025 GLC EV), जो कि सिंगल चार्ज पर 713 किमी की रेंज प्रदान करेगी। यह मॉडल 2026 की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसे EQE एसयूवी की सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...

2025 Mercedes Benz GLC EV: फीचर्स

इस लग्जरी ईवी में 20-इंच के अलॉय व्हील हैं, जिनमें 21-इंच के विकल्प भी उपलब्ध हैं। हेडलाइट्स और टेललाइट बार में स्टार के आकार के एलईडी सिग्नेचर इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं। 39.1 इंच की MBUX हाइपरस्क्रीन दी गई है, जो मर्सिडीज की अब तक की सबसे बड़ी स्‍क्रीन है। इसमें ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल टचस्क्रीन और पैसेंजर स्क्रीन को एक ही ग्लास पैनल में जोड़ा गया है। नए MB.OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाली यह कार AI-पावर्ड फीचर्स, क्लाउड कनेक्टिविटी और ओवर-द-एयर अपडेट्स को इंटीग्रेट करती है।

इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में 40 से ज्यादा ऐप्स, वीडियो स्ट्रीमिंग और डिज्नी+ जैसे प्लेटफॉर्म तक सीधी पहुंच भी शामिल है। आराम के लिए, इस SUV में S-क्लास से एयर सस्पेंशन और रियर-एक्सल स्टीयरिंग ली गई है, जिसमें 4.5-डिग्री तक का रियर स्टीयरिंग है। नया MB.DRIVE ड्राइवर हेल्प सिस्टम MB.OS के साथ इंटीग्रेट 10 कैमरों, पांच रडार यूनिट और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर का यूज करता है। इसमें को-ऑपरेटिव स्टीयरिंग, ब्रेकिंग और एक्सेलरेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं, साथ ही OTA अपडेट के माध्यम से एक्स्ट्रा फीचर्स भी मिलते हैं।

2025 Mercedes Benz GLC EV: बैटरी और रेंज

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 94 kWh की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है, जो 330kW तक DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसे 0-80 प्रतिशत तक चार्ज होने में लगभग 24 मिनट लगते हैं, जबकि 10 मिनट के चार्ज से 303 किमी तक की रेंज मिल सकती है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह 713 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इसमें लगी मोटर से इसे 489 हॉर्स पावर मिलती है और इसकी टॉप स्‍पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा तक है।

Created On :   8 Sept 2025 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story