ऑफर: Ather Energy ने शुरू किया सर्विस कार्निवल, ई- स्कूटर का करा सकेंगे फ्री हेल्थ चेकअप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने ग्राहकों के लिए एथर सर्विस कार्निवल (Ather Service Carnival) शुरू किया है। 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले इस कार्निवल में एथर के ग्राहकों को कंपनी के डिटेल्ड सर्विस नेटवर्क में एक्सक्लुसिव बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसमें कई सारे ऑफर भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि, एथर एनर्जी ने साल 2024 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) को लॉन्च किया था, जो कंपनी का सबसे पॉपुलर स्कूटर है और इसे ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। इसके अलावा भी कंपनी कई सारे मॉडल बाजार में बेचती है। इस कार्निवाल में ग्राहक इन स्कूटरों का बिल्कुल नि:शुल्क हेल्थ चेकअप करा सकते हैं।
कार्निवाल में क्या हैं बेनेफिट्स?
एथर एनर्जी स्कूटर के खरीददार इस कार्निवाल में अपने एथर स्कूटरों का बिल्कुल फ्री 15-पॉईंट डिटेल्ड हेल्थ चेकअप करा सकते हैं। इसमें ब्रेक से लेकर टायर और सस्पेंशन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स तक हर एक चीज की जांच की जाएगी। इसके अलावा, एथर पेड लेबर और ब्रेक पैड्स पर 10 प्रतिशत की छूट, पेंटेड बॉडी पार्ट्स पर 15 प्रतिशत की छूट और पॉलिश सेवाओं पर 20 प्रतिशत की छूट दे रहा है।
यह भी पढ़े -Aprilia RSV4 X-GP के लिमिटेड एडिशन की भारी मांग, सिर्फ 14 दिन में दुनियाभर से हुई सोल्ड आउट
यहां बता दें कि, 30 सितंबर, 2025 तक एथर के पास देश में 400 से अधिक सर्विस सेंटर थे। इसके अलावा पिछले माह, एथर के पास देश में 500 से अधिक एक्सपीरियंस सेंटर हो गए थे। कंपनी वित्तवर्ष 2026 तक एक्सपीरियंस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 700 से अधिक करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने मैनुफैक्चरिंग प्लांट से 5,00,000 वां स्कूटर बनाकर बाहर निकाला।
वर्तमान में एथर के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होसुर, तमिल नाडु में हैं। इनमें से एक प्लांट में वाहन की असेंबली होती है और दूसरे प्लांट में बैटरी का निर्माण किया जाता है। होसुर में प्रतिवर्ष 4,20,000 स्कूटरों का प्रोडक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा एथर का तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, फैक्ट्री 3.0, बिडकिन, ऑरिक, छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में शुरू होने वाला है।
Created On :   13 Oct 2025 3:21 PM IST