कॉम्पैक्ट सेडान: Honda Amaze नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में हुई लॉन्च, जानिए इस कार की कीमत और खूबियां

- नया कलर V,VX और ZX वेरिएंट में उपलब्ध होगा
- नए कलर के लिए 8 हजार रुपए अधिक देने होंगे
- अब नई होंडा अमेज कुल सात रंगों में उपलब्ध है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा (Honda) ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान थर्ड जनरेशन अमेज (Amaze) को नए क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में पेश किया है। यह नया कलर अमेज की प्रीमियम अपील को बढ़ाता है। साथ ही यह देखने में अब और भी बोल्ड और स्पोर्टी नजर आती है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) की ओर से नए रंग को तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया गया है। जिनमें V,VX और ZX शामिल हैं। इन वेरिएंट्स में अन्य रंगों के मुकाबले Crystal Black Pearl रंग के लिए 8 हजार रुपए ज्यादा चुकाना होंगे। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...
कीमत और कलर ऑप्शन
नए कलर में आने के बाद अब होंडा अमेज कुल सात रंगों में उपलब्ध है। इनमें लूनार सिल्वर मेटैलिक, मीटियॉरॉइड ग्रे मेटैलिक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, रेडिएंट रेड मेटैलिक, ऑब्सीडियन ब्लू पर्ल और नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर शामिल है। बात करें कीमत की तो, होंडा अमेज तीन मॉडल- V, VX और ZX में उपलब्ध है। साथ ही इसके एलीट पैक वाले वर्जन भी हैं। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 8.14 लाख से शुरू होकर 11.24 लाख तक जाती है।
इंटीरियर और फीचर्स
अमेज का केबिन डुअल-टोन बेज और ब्लैक थीम के साथ एक प्रीमियम स्पेस है। सभी यात्रियों के लिए सेगमेंट-फर्स्ट हेडरेस्ट हैं। कार में दूसरी पंक्ति में ज्यादा शोल्डर रूम, हिप रूम, नी रूम और लेग रूम है। फीचर्स की बात करें तो इस कार में 8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7 इंच का टीएफटी वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 केबिन एयर प्यूरीफायर, छह स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो, वॉयस और एडीएएस के लिए कंट्रोल के साथ मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। यह कार होंडा कनेक्ट के साथ कनेक्टेड कार है, जो 37 से ज्यादा फीचर्स देती है।
इंजन और पावर
इस कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर SOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन है, जो 90PS की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड MT और CVT ऑटोमैटिक शामिल हैं।
Created On :   16 Sept 2025 9:53 PM IST















