सुविधा: Royal Enfield की मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, बिग बिलियन डेज सेल के दौरान Flipkart पर होगी उपलब्ध

- 22 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल शुरू होगी
- रॉयल एनफील्ड की 350cc मॉडल रेंज उपलब्ध होगा
- इसी दिन जीएसटी की कीमतों में कटौती भी लागू होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स को खरीदना अब बेहद आसान होगा। दरअसल, रॉयल एनफील्ड ने फ्लिपकार्ट के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके तहत, रॉयल एनफील्ड की 350cc मॉडल रेंज 22 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यह पहली बार होगा जब रॉयल एनफील्ड अपनी मोटरसाइकिलों को ऑनलाइन बेचेगी। हालांकि सिर्फ खरीदारी फ्लिपकार्ट पर होगी, लेकिन डिलीवरी और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट ग्राहकों के नजदीकी रॉयल एनफील्ड के आधिकारिक डीलर ही संभालेंगे।
कौन- कौन से मॉडल होंगे उपलब्ध?
कंपनी बुलेट 350 (Bullet 350), क्लासिक 350 (Classic 350), हंटर 350 (Hunter 350), गोअन क्लासिक 350 (Goan Classic 350) और नई मेटियोर 350 (Meteor 350) जैसे मॉडल फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचने की योजना बना रही है।
इन शहरों में मिलेगी सुविधा
रॉयल एनफील्ड की 350cc मॉडल रेंज बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई के ग्राहकों के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। यहां से ग्राहक ऑर्डर दे सकेंगे और मॉडल भी खरीद सकेंगे। कहा जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही यह सुविधा पांच शहरों के अलावा अन्य जगहों पर शुरू करने की तैयारी में है।
जीएसटी का मिलेगा लाभ
आपको बता दें कि, 22 सितंबर से ही जीएसटी में की कटौती का लाभ मिलना भी शुरू होगा। ऐसे में फ्लिपकार्ट से 350cc रॉयल एनफील्ड बाइक लेने वाले ग्राहकों को इसका फायदा भी उठा पाएंगे।
Created On :   20 Sept 2025 5:26 PM IST















