न्यू एसयूवी: 2025 Mahindra Bolero और Bolero Neo हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

2025 Mahindra Bolero और Bolero Neo हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महिंद्रा ने भारत में 2025 बोलेरो और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ अपनी बोलेरो लाइनअप को नया रूप दिया है। स्टैंडर्ड बोलेरो की शुरुआती कीमत 7.99 लाख रुपये और बोलेरो नियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये है। दोनों एसयूवी अपने दमदार और बिना किसी तामझाम वाले लुक को बरकरार रखते हुए अंदर और बाहर कुछ छोटे-मोटे अपडेट भी देती हैं।

अपडेट की गई बोलेरो का आकार पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं ताकि नयापन बरकरार रहे। बोलेरो में अब क्रोम स्लैट्स के साथ नया फ्रंट ग्रिल, बिल्ट-इन फॉग लैंप्स के साथ अपडेटेड बंपर और नए 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। महिंद्रा ने एक नया स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन भी पेश किया है।

इस एसयूवी के इंटीरियर में लेदरेट सीटें, 17.8 सेमी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग पर लगे कंट्रोल्स शामिल हैं। नए राइडफ्लो सस्पेंशन सेटअप के साथ राइड कम्फर्ट को बेहतर बनाया गया है। इसमें 1.5-लीटर mHawk 75 डीज़ल इंजन लगा है जो 75 hp की पावर और 210 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

बोलेरो नियो में भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। आगे की तरफ, इसमें क्रोम ग्रिल, LED DRLs वाले नए हेडलैंप और 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। बंपर को सिल्वर एक्सेंट और फॉग लैंप के साथ नया रूप दिया गया है, जबकि पीछे की तरफ टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील पहले जैसा ही है।

अंदर, इस SUV में डुअल-टोन बेज और ब्लैक केबिन, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला 9-इंच का टचस्क्रीन, रियरव्यू कैमरा और USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इसमें वही 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर mHawk 100 डीज़ल इंजन लगा है जो 100 hp की पावर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। महिंद्रा ने बेहतर ड्राइविंग के लिए सस्पेंशन और ब्रेक्स को भी बेहतर बनाया है। बोलेरो नियो चार वेरिएंट में उपलब्ध है: एन4 (8.49 लाख रुपये), एन8 (9.29 लाख रुपये), एन10 (9.79 लाख रुपये) और एन11 (9.99 लाख रुपये)।

Created On :   6 Oct 2025 5:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story