इलेक्ट्रिक स्कूटर: Ather Energy ने अपने प्लांट से 5,00,000 वां स्कूटर बाहर निकाला, जानिए Rizta की खूबियां

Ather Energy ने अपने प्लांट से 5,00,000 वां स्कूटर बाहर निकाला, जानिए Rizta की खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने कई शानदार रेंज और फीचर्स वाले स्कूटर को बाजार में उतारा है। इनमें से एक है रिज्टा (Rizta), जिसे कंपनी अपने फ्लैगशिप फैमिली स्कूटर के रूप में बेचती है। इस स्कूटर को ग्राहकों का भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

हाल ही में कंपनी ने होसुर, तमिल नाडु स्थित संयंत्र से एथर का 5,00,000 वां इलेक्ट्रिक स्कूटर बाहर निकाला है। बता दें कि, रिज्टा को पिछले साल लॉन्च किया गया था।

Ather Rizta की प्रमुख खूबियां

यह स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस एस Rizta S में 2.9 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्जिंग में 123 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वहीं दूसरा Rizta Z है, जो 3.7 kWh बैटरी के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, इस वेरिएंट में 159 किमी की रेंज मिलती है। स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड 3.7 सेकंड में हासिल कर सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 80 किमी/प्रतिघंटा है।

छोटी बैटरी को स्टैंडर्ड चार्जर का उपयोग करके शून्य से 80% तक चार्ज होने में लगभग 5 घंटे और 45 मिनट लगते हैं। जबकि बड़ी बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में केवल 4 घंटे और 30 मिनट लगते हैं। बैटरी पैक धूल और पानी के बचाव के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है।

एथर के लिए एक बड़ी उपलब्धि

एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीटीओ, स्वप्निल जैन ने कहा, ‘‘500,000 स्कूटरों का उत्पादन पूरा कर लेना एथर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमने जब अपना पहला प्रोटोटाईप पेश किया था, तब से लेकर आज तक हमने न केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाए हैं, बल्कि एक विस्तारयोग्य, विश्वसनीय और स्थिर विनिर्माण के परिवेश का निर्माण भी किया है।

वर्तमान में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

वर्तमान में एथर के दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट होसुर, तमिल नाडु में हैं। इनमें से एक प्लांट में वाहन की असेंबली होती है और दूसरे प्लांट में बैटरी का निर्माण किया जाता है। होसुर में प्रतिवर्ष 4,20,000 स्कूटरों का प्रोडक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा एथर का तीसरा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, फैक्ट्री 3.0, बिडकिन, ऑरिक, छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में स्थापित होने वाला है।

Created On :   6 Oct 2025 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story