Achievement: Ather Energy के प्लांट से 5,00,000 वां स्कूटर बनकर बाहर निकला, Rizta के प्रोडक्शन के साथ यह हासिल हुई यह उपलब्धि

Ather Energy के प्लांट से 5,00,000 वां स्कूटर बनकर बाहर निकला, Rizta के प्रोडक्शन के साथ यह हासिल हुई यह उपलब्धि

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरू। भारत के प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी लिमिटेड के होसुर, तमिल नाडु स्थित संयंत्र से एथर का 5,00,000 वाँ इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार होकर बाहर निकला है। एथर ने यह महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने फ्लैगशिप फैमिली स्कूटर, रिज़्टा के उत्पादन के साथ हासिल की है। रिज़्टा का लॉन्च पिछले साल किया गया था, जिसके बाद यह ब्रांड के विकास में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान देने वाला स्कूटर बन गया है।

इस उपलब्धि के बारे में एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीटीओ, स्वप्निल जैन ने कहा, ‘‘500,000 स्कूटरों का उत्पादन पूरा कर लेना एथर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हमने जब अपना पहला प्रोटोटाईप पेश किया था, तब से लेकर आज तक हमने न केवल इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाए हैं, बल्कि एक विस्तारयोग्य, विश्वसनीय और स्थिर विनिर्माण के परिवेश का निर्माण भी किया है। यह उपलब्धि सालों तक केंद्रित इंजीनियरिंग, कठोर प्रशिक्षण, और उत्पादन के हर चरण में बेहतरीन गुणवत्ता सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करती है। इससे कंपनी में हमारी टीमों का समर्पण और हमारे ग्राहकों का विश्वास व सहयोग भी प्रदर्शित होता है, जो हमारे इस सफर में हर कदम पर हमारे साथ खड़े रहे।’’

एथर ने पिछले सालों में परफॉरमेंस और पोर्टफोलियो स्कूटर्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो स्थापित कर लिया है। रिज़्टा के लॉन्च के एक साल में ही यह एथर के विकास में सबसे महत्वपूर्ण योगदान देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन गया। आज एथर के कुल उत्पादन में इसका एक तिहाई से अधिक हिस्सा है, जो कंपनी के विस्तार में तेजी लेकर आ रहा है। एथर ने पिछले कुछ महीनों में मध्य और उत्तर भारत में अपना विस्तार किया है। कंपनी मेट्रो शहरों के अलावा टियर 2 और टियर 3 शहरों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है।

वर्तमान में एथर के दो विनिर्माण संयंत्र होसुर, तमिल नाडु में हैं। इनमें से एक संयंत्र में वाहन की असेंबली होती है और दूसरे संयंत्र में बैटरी का निर्माण किया जाता है। होसुर में प्रतिवर्ष 4,20,000 स्कूटरों का उत्पादन किया जा सकता है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एथर का तीसरा विनिर्माण संयंत्र, फैक्ट्री 3.0, बिडकिन, ऑरिक, छत्रपति संभाजी नगर, महाराष्ट्र में स्थापित होने वाला है। इस संयंत्र का विकास दो चरण में किया जाएगा और यह इंडस्ट्री 4.0 के सिद्धांतों के अनुरूप निर्मित होगा। इसमें विनिर्माण की प्रक्रिया में आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। फैक्ट्री 3.0 के दोनों चरणों का संचालन शुरू हो जाने के बाद एथर द्वारा अपने सभी संयंत्रों में मिलाकर प्रतिवर्ष 14.2 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटरों का उत्पादन किया जा सकेगा।

Created On :   6 Oct 2025 4:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story