आगामी एसयूवी: Nissan लाने वाली है नई कार, अगले महीने हो सकती है घोषणा

Nissan लाने वाली है नई कार, अगले महीने हो सकती है घोषणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी ऑटोमेकर निसान इंडिया (Nissan India) भारत में जल्द ही नई 7 सीटर को लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने इसको लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक नया टीजर शेयर किया है, जिसमें आगामी 7-सीटर MPV की झलक देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह 7-सीटर MPV रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) के फेसलिफ्ट वर्जन पर बेस्ड हो सकती है।

आगामी निसान किफायती सात-सीटर MPV का यह टीजर आधिकारिक निसान इंडिया हैंडल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। टीजर में वाहन की झलक नहीं दिखाई गई है। लेकिन कंपनी इस मॉडल का पहले भी टीजर जारी कर चुकी है। जिससे संकेत मिलता है कि यह रेनॉल्ट ट्राइबर सात-सीटर किफायती MPV का बैज-इंजीनियर्ड वर्जन है।

टीजर से यह भी पता चलता है कि, निसान की आगामी एमपीवी में ट्राइबर फेसलिफ्ट वाले एलिमेंट्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलैम्प और बड़ा फ्रंट बम्पर, जिसमें C-शेप के साथ लोअर ग्रिप भी शामिल हो सकती है। जबकि, रियर में LED टेललाइट्स और नए अलॉय व्हील्स व रूफ रेल्स भी दिए जा सकते हैं।

निसान की आगामी 7-सीटर MPV के इंटीरियर में रेनॉल्ट ट्राइबर फेसलिफ्ट की तरह ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। इसके केबिन को निसान की बाकी गाड़ियों जैसा रखा जा सकता है। इसके लेआउट में 7-सीटर कॉन्फिगरेशन बरकरार रह सकता है। हालांकि, ट्राइबर से अलग लुक के लिए इंटीरियर में भी थोड़ा बदलाव किए जाने की संभावना है।

निसान की आने वाली एमपीवी में इंजन भी ट्राइबर के समान ही वही 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 71 hp और 96 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में संभवतः 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT शामिल होंगे।

Created On :   4 Oct 2025 11:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story