Top-5 Selling Car: Creta- Brezza देखती रह गईं ! Tata Nexon बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में घरेलू और वैश्विक कंपनियों द्वारा कई एक से बढ़कर एक वाहन पेश किए जाते हैं। हर महीने इनकी बिक्री लाखों की संख्या में होती है। वहीं बात करें चार पहिया वाहन की तो इनमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और हुंडई (Hyundai) की कारों की काफी मांग रहती है। लेकिन, सितंबर में हुई बिक्री के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं।
यदि सितंबर में हुई बेस्ट सेलिंग कारों की बिक्री पर गौर करें तो क्रेटा और ब्रेजा जैसी एसयूवी मुंह देखती ही रह गईं और इस बार देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की नेक्सन (Nexon) पर लोग टूट पड़े। आइए जानते हैं सितंबर में बिकने वाली टॉप 5 कारों के बारे में...
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन (Nexon) की बिक्री बीते महीने में सबसे ज्यादा हुई। इस एसूयवी की जबरदस्त मांग रही। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस एसयूवी की बीते महीने के दौरान 22573 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Maruti Dzire
मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर (Dzire) एक पॉपुलर कार है। सितंबर में बिक्री के मामले में यह कार दूसरे नंबर पर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते महीने देशभर में इसकी 20038 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Hyundai Creta
साउथ कोरियन कंपनी हुंडई की मिड साइज एसयूवी क्रेटा (Creta) कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है और यह कंपनी की एक पॉपुलर एसयूवी है। सितंबर में भी इस एसयूवी को खूब पसंद किया गया और इसने तीसरा नंबर हासिल किया। रिपोर्ट के अनुसार, बीते महीने इस एसयूवी की 18861 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
Mahindra Scorpio
देश की प्रमुख एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की सबसे पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो (Scorpio) सितंबर में बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एसयूवी की बीते महीने 18372 यूनिट्स बिक्री हुई है।
Tata Punch
सितंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टॉप 5 की लिस्ट में भी टाटा मोटर्स का नाम शामिल है। कंपनी की कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच (Punch) को लोगों को खूब पंसद किया है। इस एसयूवी की बीते महीने 15891 यूनिट्स की बिक्री की गई है।
Created On :   9 Oct 2025 11:23 PM IST