Breaking News: आज की बड़ी खबरें 31 अक्टूबर 2025 हिंदी न्यूज लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।
Live Updates
- 31 Oct 2025 5:15 PM ISTएनडीए पर अशोक गहलोत का तंज, कहा- सिर्फ 26 सेकंड में मेनिफेस्टो जारी कर नेता भागेबिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के 'संकल्प पत्र 2025' को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह अब तक का सबसे छोटा और सबसे कमजोर मेनिफेस्टो लॉन्च था। सीएम नीतीश कुमार और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को डर था कि मीडिया उनसे सवाल पूछ लेगी, इसलिए वे सिर्फ 26 सेकंड में मेनिफेस्टो जारी कर चले गए। गहलोत ने कहा कि एनडीए का मेनिफेस्टो जारी हुआ, नेता मंच पर आए और कुछ सेकंड में चले गए। मीडिया के कई साथियों ने मुझसे कहा कि अपने जीवन में उन्होंने पहली बार 26 सेकंड की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। अगर नीतीश कुमार और जेपी नड्डा रुक जाते तो पत्रकार उनसे बीते वादों का हिसाब मांग लेते, इसलिए दोनों ने मंच से भागना ही सही समझा। 
- 31 Oct 2025 5:10 PM ISTगोरखपुर में ‘साहित्यिक महाकुंभ’ का सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, नेशनल बुक ट्रस्ट कर रहा आयोजनप्रयागराज में धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के अद्वितीय महाकुंभ का भव्य और दिव्य आयोजन सबकी स्मृतियों में रच-बस गया है। अब बारी ‘साहित्यिक महाकुंभ’ की है। साहित्यिक महाकुंभ का यह आयोजन गोरखपुर पुस्तक महोत्सव के रूप में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में होने जा रहा है। 1 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले इस आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को करेंगे। 
- 31 Oct 2025 5:07 PM ISTदूसरा टी20 जीता ऑस्ट्रेलिया, भारत को 4 विकेट से हरायाभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को मेलबर्न में खेला गया। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। टीम ने भारत के दिए 126 रन के टारगेट को 13.2 ओवर में हासिल कर लिया। 
- 31 Oct 2025 4:56 PM ISTऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, जोश इंग्लिश 20 रन बनाकर आउटमेलबर्न टी20 में 126 रन के टारगेट का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका लगा है। जोश इंग्लिश को कुलदीप यादव ने 20 रन के स्कोर पर पवेलियन रवाना किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 121/4 हो गया है। टीम को 8 ओवर में जीत के लिए 5 रन की जरुरत है। 
- 31 Oct 2025 4:37 PM ISTऑस्ट्रेलिया को 11 ओवर में जीत के लिए 34 रन की जरूरतमेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टी20 को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 11 ओवर में 34 रन की जरूरत है। जोश इंग्लिश और मिचेल ओवेन क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 ओवर में 92/3 
- 31 Oct 2025 4:37 PM ISTबांग्लादेश चुनाव से पहले यूनुस की बाजी फ्लॉप, समर्थकों ने ही शुरू कर दिया विरोधबांग्लादेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। बढ़ते राजनीतिक संकट के बीच चुनावी मौसम के आने से पहले नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) और कट्टरपंथी इस्लामी पार्टी जमात-ए-इस्लामी दोनों पर जुलाई चार्टर के कार्यान्वयन पर 'अप्रासंगिक बहस' में शामिल होने का आरोप लगाया। 
- 31 Oct 2025 4:35 PM ISTऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, मिचेल मार्श के बाद टिम डेविड भी आउटदूसरे टी20 में भारत के दिए 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 9वें ओवर में 90 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। टीम को मिचेल मार्श (46) के रूप में दूसरा और टिम डेविड (01) के रूप में तीसरा झटका लगा। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने एक और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। 
- 31 Oct 2025 4:15 PM ISTऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, ट्रेविस हेड आउट, तिलक वर्मा ने पकड़ा शानदार कैचभारत के दिए 126 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को पहला झटका लगा है। 28 रन पर शानदार बैटिंग कर रहे ट्रेविस हेड आउट हो गए हैं। वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर तिलक वर्मा ने बाउंड्री पर उनका शानदार कैच लपका। मिचेल मार्थ और इंग्लिश क्रीज पर मौजूद हैं। 
- 31 Oct 2025 4:12 PM ISTऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरूआत, 4 ओवर में बनाए 49 रनमेलबर्न टी 20 मैच में भारतीय टीम के दिए 126 रन के टारगेट को चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार हुई है। टीम ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड क्रीज पर हैं। 
- 31 Oct 2025 4:04 PM ISTमुस्लिम लीग ने सरदार पटेल पर किए थे दो हमले, कांग्रेस ने 86 साल तक इसे छिपाए रखा भाजपाभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी पर सरदार वल्लभभाई पटेल के ऊपर हुए हमलों को 86 साल तक दबाए रखने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि पटेल पर हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं था, यह भारत की एकता पर हमला था। 
Created On :   31 Oct 2025 8:42 AM IST















