वाहन ईंधन कीमत: अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत

अपडेट हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, यहां जानें आपके शहर में कितनी चुकाना होगी कीमत
  • भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपए प्रति लीटर है
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए प्रति लीटर है
  • चडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए प्रति लीटर है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश के अधिकांश राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर है। वहीं डीजल की कीमत भी 90 रुपए प्रति लीटर से अधिक बनी हुई है। वहीं जिस कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव के तहत भारतीय तेल विपणन कंपनियां (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ईंधन के दाम तय करती हैं उनमें बीते एक साल में एमिहासिक गिरावट देखी गई, लेकिन घरेलू बाजार में इसका कोई असर नहीं दिखा। हालांकि, अब ऐसे संकेत मिले हैं कि लोकसभा से पहले आमजनों को कुछ राहत मिल सकती है।

फिलहाल, बात करें आज (20 जनवरी 2024, शनिवार) की तो पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कई राज्यों में भिन्न टैक्स व्यवस्था और अन्य कारणों से रेट में मामूली कमी और बढ़त देखी गई है। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट...

महानगरों में ईंधन की कीमतें

गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए और डीजल के लिए 92.76 रुपए चुकाना होंगे। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

प्रमुख राजधानियों में कीमतें

मप्र की राजधानी भोपाल में 108.65 और डीजल 93.90 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं उप्र की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। जबकि, बिहार के पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह चडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

घर बैठे ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Created On :   20 Jan 2024 4:21 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story