आईपीओ: 22 फरवरी को खुलेगा GPT Healthcare का आईपीओ, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड

22 फरवरी को खुलेगा GPT Healthcare का आईपीओ, कंपनी ने तय किया प्राइस बैंड
  • आईपीओ के लिए प्रति शेयर का मूल्य दायरा भी तय हुआ
  • इसमें 26 फरवरी 2024 तक बोली लगाने का मौका मिलेगा
  • शेयर का प्राइस बैंड 177 से 186 रुपए तय किया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हॉस्पिटल चलाने वाली कोलकाता की कंपनी जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड (GPT Healthcare Ltd.) अपना आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लेकर आ रही है। कंपनी ने सोमवार को अपने आईपीओ के लिए प्रति शेयर का मूल्य दायरा भी तय कर दिया है। इसका आईपीओ 22 फरवरी को खुलेगा। जिसके बाद निवेशकों को इसमें 26 फरवरी 2024 तक बोली लगाने का मौका मिलेगा।

इस कंपनी ने अपने 10 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर का प्राइस बैंड 177 से 186 रुपए तय किया है। बता दें कि, जीपीटी हेल्थकेयर आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के तहत मिड साइज मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन और प्रंबधन करती है।

कंपनी की योजना

कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, शुरुआती शेयर-बिक्री 26 फरवरी को समाप्त होगी। जबकि, बड़े (एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे। इस आईपीओ में कुल 40 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इशू और निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल-दो 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी करेगी।

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस आईपीओ में मिनिमम 80 शेयर में निवेश कर सकते हैं। कोलकाता की जीपीटी हेल्थकेयर में 2.6 करोड़ शेयर या 32.64 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली बनियानट्री कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच रही है।

डीआरएचपी के अनुसार, फ्रेश इश्यू के जरिये जुटाई गई राशि में से 30 करोड़ रुपए का उपयोग ऋण के भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। आईपीओ मूल्य दायरे के निचले स्तर पर 501.67 करोड़ रुपए और ऊपरी स्तर पर 525.14 करोड़ रुपये जुटाएगा।

कंपनी की कुल आय

कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर की वित्तीय वर्ष 2023 की कुल आय में 7.3% की ग्रोथ देखी गई है। जिसके बाद आय बढ़कर 3610.37 मिलियन रुपए हो गई। आंकड़ों पर गौर करें तो वित्तीय वर्ष 2022 में कंपनी की आय 3374.15 मिलियन थी। जबकि, 30 सितंबर, 2023 को समाप्त छह महीनों के लिए, परिचालन से राजस्व 2,041.76 मिलियन और शुद्ध लाभ 234.85 मिलियन रहा।

Created On :   19 Feb 2024 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story