- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- 15 thousand crores for the development of animal husbandry infrastructure
दैनिक भास्कर हिंदी: पशुपालन से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15 हजार करोड़

हाईलाइट
- पशुपालन से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15 हजार करोड़
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को 15, 000 करोड़ रुपये के पशुपालन इन्फ्रास्ट्रक्च र डेवलपमेंट फंड की घोषणा की। इस फंड का इस्तेमाल पशुपालन से जुड़े बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: हर्बल कल्टीवेशन के प्रमोशन के लिए खर्च होंगे 4000 करोड़ : सीतारमण
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन के दौरान एमएसपी पर खरीद की गई 74300 करोड़ रुपये की फसल
दैनिक भास्कर हिंदी: एमएफई के लिए 10,000 करोड़ रुपये की योजना का एलान
दैनिक भास्कर हिंदी: देश में इस साल खाद्यान्नों का रिकॉर्ड 29.57 करोड़ टन उत्पादन (लीड-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉकडाउन के दौरान दूध की मांग में 20-25 फीसदी की गिरावट आई : वित्त मंत्री