रिलायंस जियो में मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सा खरीदा

Abu Dhabi fund Mubadala to invest Rs 9,093 crore in Jio, 6th mega deal in 6 weeks for RIL unit
रिलायंस जियो में मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सा खरीदा
रिलायंस जियो में मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सा खरीदा

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी डिजिटल इकाई Jio Platforms में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की। रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं। 

इस धनराशि से समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी। कंपनी ने एक बयान में बताया, "मुबाडला इन्वेस्टमेंट कंपनी (मुबाडला) जियो प्लेटफॉर्म में 9,093.60 करोड़ रुपये निवेश करेगी। इसके लिए इक्विटी मूल्य 4.91 लाख करोड़ रुपये और उद्यम मूल्य 5.16 लाख करोड़ रुपये आंका गया है।" 

इस निवेश के साथ जियो प्लेटफार्म्स ने फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर और मुबाडला जैसे प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों और निवेशकों के जरिए छह सप्ताह से कम समय में कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Created On :   5 Jun 2020 7:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story