पेटीएम ने टोकनिंग कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड के साथ करार किया, हेल्थ आईडी की सुविधा भी होगी उपलब्ध
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के प्रमुख डिजिटल पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज प्लेटफॉर्म पेटीएम और एसबीआई कार्ड के बीच करार हुआ है। दोनों कंपनियों के बीच यह समझौता एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज ने कार्डधारकों से जुड़ी जानकारी सुरक्षित रखने के लिए हुआ है। टोकनिंग कार्ड के लिए एसबीआई कार्ड के साथ हुए पेटीएम के इस करार के बाद लेन-देन के समय डेबिट-क्रेडिट कार्ड की मूल संख्या की जगह विशिष्ट कोड के उपयोग किया जा सकेगा। इससे कार्ड के जरिए लेन-देन के समय ग्राहकों के कार्ड का ब्योरा देने की जरूरत नहीं होती।
एसबीआई कार्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्ड टोकन व्यवस्था की सुविधा केवल एंड्रॉयड एनएफसी (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) उपकरणों पर ही उपलब्ध होगी। आपको बता दें कि, टोकन व्यवस्था में लेन-देन सुरक्षित होता है और गड़बड़ी की आशंका भी नहीं होती।
ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 347 और निफ्टी में 80 अंक की बढ़त
वहीं दूसरी ओर पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए हेल्थ आईडी की बड़ी सुविधा दी है। पेटीएम ने घोषणा की है कि, वो अपने प्लेटफॉर्म पर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की हेल्थ आई़डी जोड़ रहा है जिसके तहत उसके यूजर्स अपनी यूनीक हेल्थ आईडी पेटीएम पर क्रिएट कर सकेंगे।
पेटीएम ने नेशनल हेल्थ अथॉरिटी हेल्थ आईडी के साथ इंटीग्रेट किया है जिसके जरिए यूजर्स अब पेटीएम पर अपनी यूनीक हेल्थ आईडी क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही अपने स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट को एक यूनीक हेल्थ में सेफ रख सकते हैं।
आज बढ़ी पेट्रोल- डीजल की कीमतें या घटीं, यहां जानें लेटेस्ट दाम
पेटीएम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य आने वाले 6 महीनों के अंदर 1 करोड़ भारतीयों की हेल्थ आईडी इसके प्लेटफॉर्म पर क्रिएट कराने का है। कंपनी के मुताबिक पेटीएम, एंड्रॉएड और आईओएस दोनों ही तरह के यूजर्स की हेल्थ आईडी क्रिएट करवाने वाला सबसे बड़ा कंज्यूमर प्लेटफॉर्म बनेगा। इसके जरिए लोग फॉर्मेसी से दवा भी खरीद सकेंगे, लैब टेस्ट भी बुक कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर सारी मेडिकल रिपोर्ट का एक साथ एक्सेस कर पाएंगे।
Created On :   31 Dec 2021 11:15 AM IST