मप्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कर चोरी करने वालों तक पहुँचने में मददगार
- मप्र में आर्टिफिशियल इंजेलीजेंस कर चोरी करने वालों तक पहुॅचने में मददगार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेष के वाणिज्यिक कर विभाग को आर्टिफिशियल इंजेलीजेंस के जरिए कर चोरी करने वालों तक पहुँचने में मदद मिली है। विभाग ने 27 सौ से अधिक कारोबारियों को चिह्न्ति किया है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है। वाणिज्यिक कर विभाग आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराई गई जानकारी में बताया गया है कि विभाग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का निरंतर उपयोग कर रहा है।
विभाग द्वारा जीएसटी एवं अन्य संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध विस्तृत डेटा का सूक्ष्म विश्लेषण कर टैक्स चोरी कर रहे व्यापारियों एवं टैक्स चोरी के लिए अपनाये जा रहे हथकंडों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 2757 व्यवसायियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इन व्यावसायियों में 1342 राज्य एवं 1415 डीलर केंद्र क्षेत्राधिकार से संबंधित है।
बताया गया है कि डाटा एनालिटिक्स के उपयोग से जीएसटी अधिनियम नियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे कर राजस्व में वृद्धि हो रही है। माह मई 2022 में विभाग को जीएसटी में दिए गए मासिक लक्ष्य के मुकाबले 1944 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त किया, जो लक्ष्य का 103 प्रतिशत है। रिटर्न फाइलिंग की निरंतर समीक्षा से प्रदेश देश के पांच अग्रणी राज्यों में है।
बताया गया है कि , वाणिज्यिक कर आयुक्त लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर विभाग द्वारा गड़बड़ी करने वाले व्यापारियों पर नजर रखी जा रही हैं। इसी क्रम में विभाग द्वारा रिटर्न फाइलिंग के अतिरिक्त आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस एवं डाटा एनालिटिक्स का उपयोग कर संबंधी प्रक्रियाओं में विभिन्न रिस्क पैरामीटर पर संदिग्ध व्यावसायियों का चिन्हांकन किया जा रहा है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   9 Jun 2022 1:31 PM IST