बैंक, वित्त सेक्टरों की लिवाली से झूमा बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Bank, Jhoom market, buying by financial sectors, Sensex up 2%, Nifty (Roundup)
बैंक, वित्त सेक्टरों की लिवाली से झूमा बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
बैंक, वित्त सेक्टरों की लिवाली से झूमा बाजार, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार की शुरुआत हालांकि कमजोरी के साथ हुई, लेकिन बैंक और वित्त व धातु सेक्टरों के शेयरों में आई जोरदार लिवाली से बाजार झूम उठा। सेंसेक्स 34,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर बंद हुआ, तो निफ्टी ने भी 10,000 के उपर विराम लिया।

बीएसई का प्रमुख संवेदी सेंसेक्स पिछले सत्र से 700.13 अंकों यानी 2.09 फीसदी के उछाल के साथ 34208.05 पर बंद हुआ। एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 210.50 अंकों यानी 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 10,091.65 पर बंद हुआ।

देश में कोरोनावायरस के गहराते प्रकोप के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी आई।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 136.40 अंकों की कमजोरी के साथ 33371.52 पर खुला लेकिन बाद में जोरदार लिवाली आने से सेंसेक्स 34276.01 तक उछला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 17.90 अंक फिसलकर 9863.25 पर खुला और 9845.05 तक गिरा लेकिन दिनभर के कारोबार के दौरान 10,111.20 तक चढ़ा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 131.66 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 12673.04 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 177.19 अंकों यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 12,110.72 पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही, जबकि आठ शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (5.46 फीसदी), कोटक बैंक (5.02 फीसदी), एक्सिस बैंक (4.10 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.96 फीसदी) और एसबीआईएन (3.87 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (0.71 फीसदी), हिंदुस्तानलीवर (0.63 फीसदी), टीसीएस (0.53 फीसदी), भारती एयरटेल (0.48 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.43 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 17 में तेजी रही जबकि दो सेक्टरों के सूचकांक गिरावट के साथ बंद हुए सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में बैंक इंडेक्स (3.81 फीसदी), वित्त (3.55 फीसदी), धातु (3.00 फीसदी), पावर (2.48 फीसदी) और एनर्जी (2.34 फीसदी) शामिल रहे।

गिरावट वाले सेक्टरों में टेलीकॉम (0.12 फीसदी) और हेल्थकेयर (0.09 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर कुल 3007 शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2009 में तेजी रही जबकि 828 में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के आखिर में 170 शेयर बिना किसी गिरावट के बंद हुए।

Created On :   18 Jun 2020 3:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story