बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

Battery Smart raises $25 million in capital
बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
फंडिंग बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई
हाईलाइट
  • बैटरी स्मार्ट ने ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईवी बैटरी स्वपिंग सेवा प्रदाता बैटरी स्मार्ट ने सोमवार को बताया कि उसने सीरीज ए राउंड में ढाई करोड़ डॉलर की पूंजी जुटाई है। स्टार्टअप बैटरी स्मार्ट ने बताया कि मुख्य निवेश टाइगर ग्लोबल ने किया और ब्लूम वेंचर्स तथा ओरियस वेंचर्स ने भी फंडिंग की है। बैटरी स्मार्ट का कहना है कि इस पूंजी का इस्तेमाल नए क्षेत्र में विस्तार, टीम विस्तार और बैटरी असाइनमेंट टेक्नोलॉजी को मजबूत करने के लिए किया जाएगा। कंपनी अब तक 25 लाख से अधिक बैटरी स्वैप कर चुकी है।

गत नवंबर में प्री सीरीज ए राउंड में कंपनी ने 70 लाख डॉलर की पूंजी जुटाई थी। उस वक्त मुख्य निवेश ब्लूम वेंचर्स और ओरिएस वेंचर्स ने किया था। जून 2020 में स्थापित बैटरी स्मार्ट के दस शहरों में 200 स्वैप स्टेशन हैं। इसकी स्थापना आईआईटी कानपुर के स्नातकों पुलकित खुराना और सिद्धार्थ शुक्ला ने की है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   27 Jun 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story