बिहार : सूखा प्रभावित 1़26 लाख परिवारों के खाते में गए 3000 रुपये

Bihar: Rs 3000 in the account of drought-affected 1.26 lakh families
बिहार : सूखा प्रभावित 1़26 लाख परिवारों के खाते में गए 3000 रुपये
बिहार : सूखा प्रभावित 1़26 लाख परिवारों के खाते में गए 3000 रुपये

पटना, 19 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य के सूखा प्रभावित इलाकों के परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए 3000 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भुगतान का शुभांरभ किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2019 में अल्पवर्षा के कारण राज्य के प्रभावित पंचायतों के परिवारों को तत्काल सहायता के लिए 3000 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भुगतान का शुभारंभ माउस क्लिक कर किया।

वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ होते ही पहले चरण में प्रभावित पंचायतों के कुल 1,26,918 परिवारों को कुल 38 करोड़ सात लाख 54 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि का अंतरण पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा सीधे उनके बैंक खाते में किया गया जो उन्हें 48 घंटे में प्राप्त हो जाएगा।

इस अवसर पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य के 18 जिलों के 102 प्रखंडों की सूखा प्रभावित 896 पंचायतों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है। सूखा प्रभावित सभी परिवार को तीन-तीन हजार रुपये सहायता देने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है।

Created On :   19 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story