वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन हो सकता है बीआईएस : गोयल

BIS may be under Ministry of Commerce and Industry: Goel
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन हो सकता है बीआईएस : गोयल
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन हो सकता है बीआईएस : गोयल
हाईलाइट
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन हो सकता है बीआईएस : गोयल

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को बताया कि सरकार भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन लाने पर विचार कर रही है।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, रेल, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए यहां एक प्रेसवार्ता के दौरान इस संबंध पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में विचार कर रही है।

बीआईएस इस समय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय अधीन है। भारतीय मानक ब्यूरो की स्थापना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 1986 के तहत हुई थी।

नये भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 2016 के तहत इसे देश की राष्ट्रीय मानक निकाय के रूप स्थापित किया गया है।

पीएमजे/जेएनएस

Created On :   30 Oct 2020 8:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story