इलेक्ट्रिक स्कूटर: TVS iQube 3.1kWh भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 121 किलोमीटर रेंज, कीमत 1.05 लाख रुपए

TVS iQube 3.1kWh भारत में हुआ लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 121 किलोमीटर रेंज, कीमत 1.05 लाख रुपए
  • नए वेरिएंट में पांच रंगों का विकल्प मिलेगा
  • 2 घंटे 45 मिनट में होगा 80 फीसदी चार्ज
  • नए वेरिएंट में 121 किलोमीटर की रेंज मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर (TVS Motors) ने अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे 2.2 kWh और 3.5 kWh वाले वेरिएंट्स के बीच में ऑफर किया गया है। नया वेरिएंट 3.1kWh बैटरी के साथ आएगा। इसमें पर्ल व्हाइट, वॉलनट ब्राउन, टाइटेनियम ग्रे, कॉपर ब्राउन बेज और स्टारलाइट ब्लू बेज जैसे कलर ऑप्शन मिलेंगे।

बात करें कीमत की तो TVS iQube 3.1 kWh वेरिएंट को 1.05 लाख रुपए एक्स-शोरूम, दिल्ली की कीमत पर लॉन्च किया है। देखा जाए तो यह कीमत iQube 3.1kWh बेस वेरिएंट से करीब 12,000 रुपए और ऊपर वाले वेरिएंट से 21,000 रुपए सस्ता है। आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

TVS iQube 3.1 kWh वेरिएंट में क्या खास?

टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ iQube लाइनअप अब 6 वेरिएंट में उपलब्ध हो गया है। नया 3.1kWh मॉडल 2.2kWh और 3.5kWh मॉडल के बीच रखा गया है। इस बैटरी को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 2 घंटे 45 मिनट का समय लगता है। इसमें दी गई मोटर से 4.4 किलोवाट पावर और 140 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

कंपनी का दावा है कि, नए वेरिएंट में 121 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलती है। वहीं इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटा तक है और यह 0-40 किलोमीटर की स्‍पीड को 4.2 सेकेंड में हासिल करता है। इसमें रिवर्स और फॉर्वर्ड पार्किंग असिस्‍ट मोड दिए गए हैं।

ब्रेकिंग डिपार्टमेंट में आगे की तरफ 220mm डिस्क और पीछे की तरफ 130mm ड्रम है। दूसरे वेरिएंट की तरह, इसमें भी यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ इंटीग्रेशन के साथ 12.7 सेमी TFT डिस्प्ले दी गई है। इसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, रियल टाइम डिस्‍टेंस, लाइव व्‍हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग सहित 118 से ज्‍यादा कनेक्‍टिड फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट का कर्ब वेट 117 किलोग्राम है।

Created On :   1 July 2025 4:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story