बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटपांडा ने 250 कर्मचारियों की छंटनी की

Bitcoin trading platform Bitpanda lays off 250 employees
बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटपांडा ने 250 कर्मचारियों की छंटनी की
घोषणा बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटपांडा ने 250 कर्मचारियों की छंटनी की
हाईलाइट
  • बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटपांडा ने 250 कर्मचारियों की छंटनी की

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। डिजिटल क्रिप्टोकरेंसी में बेजोड़ गिरावट के बीच बिटकॉइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म बिटपांडा ने 250 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। अरबपति उद्यमी पीटर थाइल समर्थित बिटपांडा ने घोषणा की कि वह अपने करीब एक हजार कर्मचारियों की संख्या को घटाकर 730 करेगी। गत वर्ष अगस्त में फंड जुटाने के दौरान कंपनी का मूल्यांकन 4.1 अरब डॉलर रहा था। आस्ट्रिया आधारित कंपनी ने शुक्रवार देर रात जानकारी देते हुए कहा कि उसे अपनी टीम के सदस्यों की संख्या घटानी पड़ेगी और कर्मचारियों की संख्या घटाकर करीब 730 करनी होगी।

बिटपांडा ने कहा कि वित्तीय रुप से स्वस्थ बने रहने के लिए और फंड के संकट के दौर से उबरने के लिए कर्मचारियों की छंटनी करने का मुश्किल भरा निर्णय लिया गया है। गत कुछ माह के दौरान बाजार धारणा में काफी बदलाव आया है। भू राजनीतिक तनावों, बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी की आशंका ने धारणा को बुरी तरह प्रभावित किया है। अभी किसी को नहीं बता कि बाजार धारणा कब बदलेगी।

बिटपांडा ने कहा कि वह काम पर से हटाये गये सभी कर्मचारियों को सेवा समाप्ति पैकेज देगा जो वैधानिक जरूरत से अधिक होगा। बिटपांडा से पहले क्रिप्टो डॉट कॉम, बिटसो, ब्नयूनबिट और कॉइनबेस ने भी कर्मचारियों की छंटनी की है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   25 Jun 2022 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story