दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर जल्द ही लगेगा बॉडी स्कैनर
- दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर जल्द ही लगेगा बॉडी स्कैनर
डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 पर जल्द ही बॉडी स्कैनर लगाया जाएगा। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि अभी यह स्कैनर ट्रायल के लिए लगाया जाएगा। इस दौरान एयरपोर्ट कर्मचारी इसके प्रभाव को देखेंगे और इसके काम का आकलन करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। ट्रायल अवधि के दौरान देखा जाएगा कि स्कैनर से होने वाला विकिरण मानव शरीर के लिए हानिकारक तो नहीं है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल दिल्ल हवाईअड्डे पर सुरक्षा प्रदान करता है। सीआईएसएफ इस वक्त 64 हवाईअड्डों पर सुरक्षा प्रदान कर रहा है।
सोर्स: आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 Jun 2022 4:01 PM IST