लगातार 6 सत्रों की गिरावट पर लगा ब्रेक, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)

Break for 6 consecutive sessions; Sensex up 2%, Nifty (Roundup)
लगातार 6 सत्रों की गिरावट पर लगा ब्रेक, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
लगातार 6 सत्रों की गिरावट पर लगा ब्रेक, 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (राउंडअप)
हाईलाइट
  • लगातार 6 सत्रों की गिरावट पर लगा ब्रेक
  • 2 फीसदी चढ़े सेंसेक्स
  • निफ्टी (राउंडअप)

मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार लिवाली आने से लगातार छह सत्रों की गिरावट पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स 835 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ 37,389 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 245 अंक चढ़कर 11,050.25 पर बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांकों में दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई। सप्ताह के आखिरी सत्र में जोरदार तेजी के बावजूद पिछले सप्ताह के मुकाबले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तकरीबन चार फीसदी की गिरावट रही।

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी आई। आईटी, टेलीकॉम और ऑटो सेक्टरों के शेयरों में जोरदार लिवाली रही।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 835.06 अंकों यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 37,388.66 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 244.70 अंकों यानी 2.26 फीसदी की तेजी के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 438.29 अंकों की तेजी के साथ 36,991.89 पर खुला और 37,471.17 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 36,730.52 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 104.85 अंकों की तेजी के साथ 10,910.40 पर खुला और 11,072.60 तक उछला, जबकि दिनभर कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 10,854.85 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 403.47 अंक यानी 2.90 फीसदी की तेजी के साथ 14,336.68 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 327.30 अंकों यानी 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 14,495.58 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही, जबकि सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों बजाज फिनसर्व (6.64 फीसदी), एचसीएल टेक (5.01 फीसदी), भारती एयरटेल (4.98 फीसदी), इंडसइंड बैंक (4.97 फीसदी) और एलएंडटी (4.58 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (5.73 फीसदी), टेक (4.02 फीसदी), आईटी (3.63 फीसदी), ऑटो (3.40 फीसदी) और पूंजीगत वस्तुएं (3.10 फीसदी) शामिल हैं।

बीएसई पर कुल 3,080 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2,106 शेयरों में तेजी रही, जबकि 777 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं, कारोबार के आखिर में 197 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

भारत निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण में कुल 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे और तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे।

 

पीएमजे/एएनएम

Created On :   25 Sep 2020 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story