बजट 2020 : सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी

By - Bhaskar Hindi |1 Feb 2020 1:00 PM IST
बजट 2020 : सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी
हाईलाइट
- बजट 2020 : सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी
नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार आईडीबीआई बैंक में अपनी पूरी हिस्सेदारी निजी कारोबारियों को बेचेगी।
इस घोषणा के बाद आईडीबीआई बैंक के शेयर 12 फीसदी से अधिक बढ़कर 38.25 रुपये पर पहुंच गए और प्रति शेयर 4.20 का लाभ हुआ। यह शनिवार को दोपहर 2.17 बजे यह 38.30 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
सरकार आईडीबीआई बैंक में लगभग 46.5 फीसदी हिस्सेदारी रखती है और एलआईसी द्वारा इसका अधिग्रहण किए जाने के बाद इसे निजी बैंक के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
सितंबर में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सरकार ने बैंक में इक्विटी पूंजी के रूप में 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया।
Created On :   1 Feb 2020 6:30 PM IST
Tags
Next Story