राहत: केंद्र ने जीएसटी मुआवजे के रूप में राज्यों को 36400 करोड़ रुपए जारी किए

Center released Rs 36400 crore to states as GST compensation
राहत: केंद्र ने जीएसटी मुआवजे के रूप में राज्यों को 36400 करोड़ रुपए जारी किए
राहत: केंद्र ने जीएसटी मुआवजे के रूप में राज्यों को 36400 करोड़ रुपए जारी किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच राज्यों को राहत मुहैया कराने के एक कदम के तहत वित्त मंत्रालय ने दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 की अवधि के जीएसटी मुआवजे के रूप में राज्यों को 36,400 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

इसके साथ ही केंद्र ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए राज्यों के बकाया पूरे जीएसटी मुआवजे को जारी कर दिया है, और फरवरी का अतिरिक्त मुआवजा भी दे दिया है, जिसकी गणना मौजूदा वित्त वर्ष 2021 में होनी है।

केंद्र ने राज्यों को मुआवजा ऐसे समय में जारी किया है, जब वे लॉकडाउन और कारोबार पर उसके असर के कारण अप्रैल और मई में जीएसटी संग्रह में भारी गिरावट का सामना कर रहे हैं। कुछ राज्यों ने कहा है कि उनके अप्रैल जीएसटी संग्रह में 85-90 प्रतिशत तक की गिरावट हुई है।

वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, कोविड-19 के कारण मौजूदा परस्थिति को ध्यान में रखते हुए, जहां राज्य सरकारों को अपने खर्च चलाने की जरूरत है, वहीं उनके संसाधनों पर विपरीत असर पड़ा है, केंद्र सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिसंबर 2019 से फरवरी 2020 तक की अवधि के लिए जीएसटी मुआवजे के रूप में 36,400 करोड़ रुपये आज चार जून, 2020 को जारी कर दिए।

अप्रैल से नवंबर की अवधि तक के जीएसटी मुआवजे के रूप में केंद्र ने कई चरणों में 1,15,096 करोड़ रुपए पहले ही जारी कर दिए हैं।

जीएसटी मुआवजा प्रत्येक दो महीने के अंत में जारी किया जाता है।

 

Created On :   4 Jun 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story