तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 113 अंक, निफ्टी 29 अंक उछला

Closing bell: Market closed sharply, Sensex jumped 113 points, Nifty jumped 29 points
तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 113 अंक, निफ्टी 29 अंक उछला
क्लोजिंग बेल तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 113 अंक, निफ्टी 29 अंक उछला
हाईलाइट
  • निफ्टी 29 अंक अंकों की बढ़त के साथ 17
  • 248.40 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 113.11 अंकों की बढ़त के साथ 57
  • 901.14 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (16 दिसंबर, गुरुवार) तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.11 अंकों यानी कि 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 57,901.14 के स्तर पर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 29 अंक यानी कि 0.16 फीसदी की तेजी लेकर 17,248.40 के स्तर पर बंद हुआ।

सरकारी तेल कंपनियां मेहरबान, चुनावी मौसम में नहीं बढ़ा रहीं वाहन ईंधन के दाम

बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 455.40 अंक यानी कि 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,243.43 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी सूचकांक ने 151.60 अंक यानी कि 0.88 बढ़त के साथ 17,373 के स्तर पर खुला था। 

वहीं बीते कारोबारी दिन (15 दिसंबर, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था और शाम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 329 अंकों की गिरावट के साथ 57,788 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 103 अंक टूटकर 17,221 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   16 Dec 2021 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story