Closing bell: सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल

Closing bell: Sensex closed with a gain of 358 points, Nifty also rose
Closing bell: सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल
Closing bell: सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 102.40 अंकों की तेजी के साथ 15737.75 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 358.83 अंकों की बढ़त के साथ 52300.47 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (10 जून, गुरुवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स  358.83 अंकों यानी कि 0.69 फीसदी की तेजी के साथ 52300.47 के स्तर पर बंद हुआ। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 102.40 अंक यानी कि 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 15737.75 के स्तर पर बंद हुआ। 

जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत

आज SBI, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और डिविस लैब के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं UPL, श्री सीमेंट, इचर मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, और बजाज ऑटोके शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज ऑटो के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें FMCG, IT, PSU बैंक, मेटल बैंक, प्राइवेट बैंक, फार्मा, रियल्टी, मीडिया और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। 

बता दें कि सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 160.87 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 52102.51 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 50.80 अंकों यानी कि 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 15686.20 के स्तर पर खुला था।

इनकम टैक्स के नए पोर्टल को लेकर शिकायतों की झड़ी

बीते सत्र (09 जून, बुधवार) की बात करें तो, घरेलू बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 333.93 अंकों यानी कि 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 51941.64 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.75 अंक यानी 0.67 फीसदी की गिरावट के साथ 15635.35 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   10 Jun 2021 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story