सेंसेक्स 296 उछाल के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी

Closing bell: Sensex closed with a jump of 296, Nifty also rose
सेंसेक्स 296 उछाल के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स 296 उछाल के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 82 अंकों की तेजी के साथ 17
  • 086 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 57
  • 420 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (27 दिसंबर, सोमवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 296 अंक की बढ़त के साथ 57,420 के स्तर पर बंद हुआ।  

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 82 अंकों की तेजी के साथ 17,086 के स्तर पर बंद हुआ। 

पेट्रोल अब भी कई राज्यों में 100 के पार, जानें आपके शहर का भाव

बता दें कि, सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 492.54 अंक यानी कि 0.86 फीसदी गिरावट के साथ 56,631.77 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 143.20 यानी कि 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 16,860.85 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी सत्र (24 दिसंबर, शुक्रवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था और शााम को गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 190.97 अंक यानी कि 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 57,124.31 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 68.85 अंक  यानी कि 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 17,003.75 के स्तर पर बंद हुआ था।
  

Created On :   27 Dec 2021 11:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story