Closing bell: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 382 अंक, निफ्टी 114 अंक उछला

Closing bell: Sensex jumps 382 points, Nifty jumps 114 points
Closing bell: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 382 अंक, निफ्टी 114 अंक उछला
Closing bell: रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 382 अंक, निफ्टी 114 अंक उछला
हाईलाइट
  • निफ्टी 114.15 अंक ऊपर 15
  • 690.35 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 382.95 अंक ऊपर 52
  • 232.43 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (03 जून, गुरुवार) जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 382.95 अंक यानी कि 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 52,232.43 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 114.15 अंक यानी 0.73 फीसदी ऊपर 15,690.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Fuel Price: 17 दिनों में 4.17 रुपए तक महंगा हुआ पेट्रोल

आज ONGC, LT, इचर मोटर्स, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज ऑटो, विप्रो, डॉक्टर रेड्डी, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

वहीं बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा के अलावा सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें PSU बैंक, FMCG, IT, मीडिया,  रियल्टी, मेटल, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं। 

आपको बता दें कि आज सुबह बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 268.36 अंकों यानी कि 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 52117.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 82.20 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 15658.40 के स्तर पर खुला था। 

40 साल में देश की इकोनॉमी का सबसे खराब दौर 

जबकि इससे पहले बीते कारोबारी दिन (02 जून, बुधवार) सेंसेक्स 85.40 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी ऊपर 15,575.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

Created On :   3 Jun 2021 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story