सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में 293 अंक की तेजी

Closing bell: Sensex jumps over 1000 points, Nifty rises by 293 points
सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में 293 अंक की तेजी
क्लोजिंग बेल सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी में 293 अंक की तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 293.05 अंकों की बढ़त के साथ 17
  • 469.75 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 1016.03 अंकों की बढ़त के साथ 58
  • 649.68 पर बंद हुआ  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखने के फैसले के बाद देश का शेयर बाजार झूम उठा है। कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (08 दिसंबर, बुधवार) बाजार जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.03 अंक यानी कि 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ।    

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी निफ्टी 293.05 अंक यानी कि 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 17,469.75 के स्तर पर बंद हुआ।  

चुनावी मौसम में आमजनता को राहत, पेट्रोल- डीजल के आज भी नहीं बढ़े दाम

बता दें कि, सुबह बाजार जबरदस्त तेजी के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 524.91 अंकों की बढ़त के साथ 58,158.56 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138.55 अंक की तेजी के साथ 17,315.25 के स्तर पर खुला था। 

जबकि बीते कारोबारी दिन (07 दिसंबर, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुलने के बाद शाम को जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 886.51 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 264.45 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

 

 

Created On :   8 Dec 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story