- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Diesel becomes expensive by Rs 7.10 in Delhi, petrol prices also increased (lead-1)
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े (लीड-1)

हाईलाइट
- दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े (लीड-1)
नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।
दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 71.16 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
दिल्ली में पेट्रोल के बिल्ड अप प्राइस पर गौर करें तो बेस प्राइस या आधारभूत कीमत 27.96 रुपये प्रति लीटर है। इस पर किराया 32 पैसे जोड़ने के बाद डीलर को 28.28 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलता है। इसके बाद उत्पाद कर 22.98 रुपये लीटर और डीलर का कमीशन 3.56 रुपये लीटर और वैट 16.44 रुपये लीटर जोडकर पेट्रोल की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 71.26 रुपये लीटर हो गई है।
दिल्ली में डीजल की कीमत मंगलवार से 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है जिसमें बेस प्राइस 31.49 रुपये प्रति लीटर और किराया 29 पैसे जोड़ने के बाद डीलर को 31.78 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल मिलता है। इसके बाद उत्पाद कर 18.83 रुपये लीटर और डीलर का कमीशन 2.52 रुपए लीटर और वैट 16.26 रुपये लीटर जोड़ने पर डीजल की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 69.39 रुपये लीटर हो गई है।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए लोगों को सीधे पैसे दे सरकार : अभिजीत बनर्जी
दैनिक भास्कर हिंदी: पहले दिन ही शराब दुकानों पर टूट पड़े लोग, जिससे जितना मिला समेटता गया, कंपनियों ने कहा- भीड़ से बचने ऑनलाइन डिलीवरी की मिले मंजूरी
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में 7.10 रुपए लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े
दैनिक भास्कर हिंदी: तीन माह के लिए और बढ़ सकती है लोन मोराटोरियम की सुविधा
दैनिक भास्कर हिंदी: थाईलैंड: बिजनेस के लिए खोले गए 28 एयरपोर्ट, कई विमानों ने भरी उड़ान