दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े (लीड-1)

दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े (लीड-1)
दिल्ली में 7.10 रुपये लीटर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम भी बढ़े (लीड-1)

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल का दाम बढ़कर 71.26 रुपये प्रति लीटर हो गया जबकि डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल का दाम क्रमश: 71.16 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

दिल्ली में पेट्रोल के बिल्ड अप प्राइस पर गौर करें तो बेस प्राइस या आधारभूत कीमत 27.96 रुपये प्रति लीटर है। इस पर किराया 32 पैसे जोड़ने के बाद डीलर को 28.28 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिलता है। इसके बाद उत्पाद कर 22.98 रुपये लीटर और डीलर का कमीशन 3.56 रुपये लीटर और वैट 16.44 रुपये लीटर जोडकर पेट्रोल की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 71.26 रुपये लीटर हो गई है।

दिल्ली में डीजल की कीमत मंगलवार से 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है जिसमें बेस प्राइस 31.49 रुपये प्रति लीटर और किराया 29 पैसे जोड़ने के बाद डीलर को 31.78 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल मिलता है। इसके बाद उत्पाद कर 18.83 रुपये लीटर और डीलर का कमीशन 2.52 रुपए लीटर और वैट 16.26 रुपये लीटर जोड़ने पर डीजल की कीमत देश की राजधानी दिल्ली में 69.39 रुपये लीटर हो गई है।

Created On :   5 May 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story