यूक्रेन-रूस तनाव के चलते कच्चा तेल हुआ महंगा, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत पर क्या हुआ असर
- डीजल के रेट में कोई फेरबदल नहीं
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। कच्चे तेल के दाम (Crude Oil) 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गए हैं। फिलहाल देशवासियों को चिंता नहीं है, दरअसल 5 राज्यों में चुनाव के चलते सरकार और सरकारी कंपनियां बराबर राहत दे रही हैं। हालांकि यह राहत करीब 3 माह से अधिक समय से मिलती आ रही है। बात करें आज (23 फरवरी, बुधवार) की तो पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
आपको बता दें कि, भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL and BPCL) पूरे साल खुद को कच्चे तेल पर निर्भर होने का दावा करती हैं। कच्चे में मामूली तेजी होने पर वाहन ईंधन के रोजाना भाव बढ़ाकर आम आदमी की कमर भी तोड़ती हैं। लेकिन चुनाव के दौरान इन कंपनियों का कच्चे तेल पर निर्भर का दावा खोखला हो जाता है और ये सरकार पर निर्भर नजर आने लगी हैं! फिलहाल जानते हैं आज के दाम...
केंद्रीय बजट 2022-23 की सर्वोच्च प्राथमिकता है आर्थिक विकास का पुनरुद्धार
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर 94.14 रुपए प्रति लीटर है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपए/लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 95.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल 86.68 रुपयए प्रति लीटर है। तो वहीं बिहार के पटना में पेट्रोल 105.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.09 रुपए प्रति लीटर है।
मप्र की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं इंदौर में पेट्रोल 107.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.83 रुपए प्रति लीटर है।
एयर इंडिया के नए सीईओ के बैकग्राउंड की जांच करेगा गृह मंत्रालय
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   23 Feb 2022 3:30 AM GMT