रिकॉर्ड उंचाई से 1.51 फीसदी फिसला सोना, चांदी तेज (लीड-1)

रिकॉर्ड उंचाई से 1.51 फीसदी फिसला सोना, चांदी तेज (लीड-1)
रिकॉर्ड उंचाई से 1.51 फीसदी फिसला सोना, चांदी तेज (लीड-1)

मुंबई, 18 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद करीब डेढ़ फीसदी टूट गया। हालांकि चांदी में बढ़त बनी हुई थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर रात 22.17 बजे सोने के जून एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 714 रुपये यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 46667 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 47980 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उंचे स्तर तक उछला।

वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 792 रुपये यानी 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 47510 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 49178 रुपये प्रति किलो तक उछला।

एमसीएक्स पर सोने के दाम मंे लगातार चार सत्रों के बाद गिरावट आई है।

कॉमेक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 23.45 डॉलर यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1732.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले भाव 1775.40 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 17.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

बाजार के जानकारों ने बताया कि कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम लगाने के लिए दवा व टीके विकसित करने की दिशा में सकारात्मक प्रगति से ग्लोबल स्टॉक मार्केट में तेजी आई है जिसके कारण सोने के प्रति निवेशकों का रूझान कमजोर हुआ है।

Created On :   18 May 2020 6:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story