राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुंडई मोटर इंडिया ने 5 हजार से अधिक कारें निर्यात की

Hyundai Motor India exports more than 5 thousand cars during nationwide bandh
राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुंडई मोटर इंडिया ने 5 हजार से अधिक कारें निर्यात की
राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुंडई मोटर इंडिया ने 5 हजार से अधिक कारें निर्यात की

डिजिटल डेस्क, चेन्नई, 30 मई (आईएएनएस)। कार निर्माता हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने उत्पादन को फिर से शुरू करने के बाद मई में 5,000 से अधिक यूनिट (कारों) का निर्यात किया है।कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि आठ मई को उत्पादन शुरू करने के बाद उसने निर्यात बाजारों के लिए 5,000 से अधिक यूनिट (इकाइयों) का उत्पादन किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने बताया कि 1999 के बाद से कंपनी ने 30 लाख से अधिक कारों का निर्यात किया है। उन्होंने कहा, हमने एक बार फिर मई 2020 में 5,000 से अधिक इकाइयों का निर्यात करके सामान्य स्थिति की ओर एक विनम्र शुरुआत की है।कैलेंडर वर्ष में हुंडई मोटर इंडिया ने देश की विशिष्ट पसंद और मांग के अनुसार 792 विशिष्ट रूप से निर्मित (कस्माइज्ड) वेरिएंट के साथ 1,81,200 इकाइयों का निर्यात किया है।

 

Created On :   30 May 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story