- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Hyundai total sales in August exceed 12 percent year-on-year
व्यापार: हुंडई की अगस्त महीने में साल दर साल की कुल बिक्री 12 प्रतिशत से अधिक

हाईलाइट
- हुंडई की अगस्त महीने में साल दर साल की कुल बिक्री 12 प्रतिशत से अधिक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल हुंडई मोटर इंडिया की अगस्त में बिक्री सालाना आधार पर 12.3 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि कंपनी की क्युमुलेटिव बिक्री पिछले महीने बढ़कर 59,068 इकाई हो गई, जो अगस्त 2020 के दौरान बेची गई 52,609 इकाई थी।
भौगोलिक ²ष्टि से, घरेलू बिक्री पिछले वर्ष की इसी अवधि के 45,809 इकाई से बढ़कर 46,866 इकाई हो गई। इसी तरह, कंपनी ने अगस्त में 2020 के अगस्त महीने में विदेशों में बेची गई 6,800 इकाइयों में से 12,202 इकाइयों की बिक्री हुई थी। हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त 2021 के महीने के लिए 46,866 इकाइयों की घरेलू बिक्री और 59 068 इकाइयों की संचयी बिक्री के साथ 12,202 इकाइयों का निर्यात दर्ज किया।यह पिछले साल की संख्या की तुलना में घरेलू मात्रा में 2.3 प्रतिशत और कुल मात्रा में 12.3 प्रतिशत की वृद्धि में तब्दील हुआ है।
(आईएएनएस)
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
Closing Bell: गिरावट पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 214 अंक, निफ्टी 55 अंक लुढ़का
रिपोर्ट : इस साल की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी
विधेयक पारित: भारतीय ऐप उद्योग ने एप्पल और गूगल पर लगाम कसने के लिए दक्षिण कोरिया की पहल को सराहा
Sales: मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में बिक्री बढ़कर 1.31 लाख यूनिट हुई
Sales: टाटा मोटर्स की कुल अगस्त की बिक्री बढ़कर 57,995 इकाई