ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई नीलामी कर रहा है आईडीबीआई बैंक

IDBI Bank is conducting e-auction of the property of Great Indian Tamasha Company
ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई नीलामी कर रहा है आईडीबीआई बैंक
ई-नीलामी ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई नीलामी कर रहा है आईडीबीआई बैंक
हाईलाइट
  • ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई नीलामी कर रहा है आईडीबीआई बैंक

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी की संपत्ति की ई-नीलामी के लिए बोली आमंत्रित की है। यह कंपनी गुरुग्राम में किंगडम ऑफ ड्रीम्स का संचालन कर रही थी। ग्रेट इंडियन तमाशा कंपनी ग्रेट इंडियन नौटकी कंपनी की कॉरपोरेट गारंटर थी। ऋण भुगतान में डिफॉल्ट के कारण आईडीबीआई बैंक बोली आमंत्रित कर रहा है। एक मई 2022 तक कंपनी पर आईडीबीआई का ऋण 92.69 करोड़ रुपये था।

आईडीबीआई जिस जमीन को नीलामी के जरिये बेच रहा है, वह कर्नाटक के कोडागु जिले में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय कंपनी विधि प्राधिकरण ने आईडीबीआई की इस संबंध में याचिका गत साल मई में स्वीकार की थी।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story