भारतीय मुद्रा टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

Indian currency breaks to record low level
भारतीय मुद्रा टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर
रुपया गिरा भारतीय मुद्रा टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर पर
हाईलाइट
  • रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में तेज उबाल के दबाव में भारतीय मुद्रा टूटकर 77.87 रुपये प्रति डॉलर पर आ गई।रेलीगेयर ब्रोकिंगमें कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च की उपाध्यक्ष सुगंधा सचदेवा ने कहा कि वैश्विक बाजार में कच्चा तेल तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

इससे महंगाई बढ़ने का दबाव और बढ़ गया है जिससे भारतीय मुद्रा पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। रुपये के अल्प अवधि में 78.20 रुपये प्रति डॉलर तथा मध्यम अवधि में 78.50 रुपये प्रति डॉलर तक गिरने की आशंका है।

सोर्स: आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   10 Jun 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story