इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव नैसकॉम के अध्यक्ष बने, रेखा मेनन बनीं उपाध्यक्ष

Infosys COO Praveen Rao becomes president of NASSCOM, Rekha Menon becomes vice president
इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव नैसकॉम के अध्यक्ष बने, रेखा मेनन बनीं उपाध्यक्ष
इंफोसिस के सीओओ प्रवीण राव नैसकॉम के अध्यक्ष बने, रेखा मेनन बनीं उपाध्यक्ष

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैसकॉम) ने सोमवार को कहा कि उसने इंफोसिस के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) यू. बी. प्रवीण राव को 2020-21 के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह डब्ल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेज के समूह सीईओ केशव मुरुगेश की जगह लेंगे।

इसके साथ ही नैसकॉम ने एसेंचर्स की भारत में अध्यक्ष और वरिष्ठ प्रबंध निदेशक रेखा एम. मेनन को 2020-21 के लिए उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।

इस अवसर पर राव ने कहा कि वह उद्योग की सेवा के लिए तत्पर हैं। राव ने कहा, भारतीय आईटी उद्योग के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है, क्योंकि हम एक अभूतपूर्व स्थिति से निपट रहे हैं।

राव ने कहा कि उद्योग को लचीलापन बनाने, कार्यबल बढ़ाने और भारत की वृद्धि में योगदान देने की दिशा में एक केंद्रित ²ष्टिकोण की आवश्यकता है।

वहीं रेखा मेनन ने कहा, मैं नैसकॉम और उसके नेतृत्व के साथ यह सुनिश्चित करने के लिए काम करने की उत्सुक हूं कि हमारे उद्योग में नवाचार और तेजी बनी रहे, क्योंकि यह नए अवसरों के द्वार खोलता है और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।

Created On :   6 April 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story