नोएडा सेक्टर-27 यस बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतार

Long queues of account holders outside Noida Sector-27 Yes Bank
नोएडा सेक्टर-27 यस बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतार
नोएडा सेक्टर-27 यस बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतार
हाईलाइट
  • नोएडा सेक्टर-27 यस बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतार

नोएडा, 6 मार्च (आईएएनएस)। नकदी की कमी से जूझ रहे यस बैंक को लेकर आरबीआई ने पैसे निकालने की सीमा निर्धारित कर दी है। अब बैंक के खाताधारक एक महीने में मात्र 50,000 रुपये ही निकाल सकेंगे, जिसकी वजह से सेक्टर 27 अट्टा मार्केट स्थित यस बैंक के बाहर खाताधारकों की लंबी कतार लगी हुई है।

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले राजीव ने आईएएनएस से कहा, मोदी जी ने दोबारा से सबको लाइन में लगा दिया। मैं दफ्तर की छुट्टी करके बैठा हूं अपने पैसे के लिए। त्यौहार आ रहा है, अपना पैसा नहीं मिल रहा।

उन्होंने कहा, ग्रेटर नोएडा वाली ब्रांच से आया हूं, सूरजपुर ब्रांच, कासना ब्रांच और सेक्टर 124 स्थित ब्रांच से भगा दिया गया और कहा गया कि कैश नहीं है।

नोएडा के रहने वाले आलोक कुमार ने आईएएनएस से कहा, दो घंटे से लाइन में लगा हूं और दो बैंक की ब्रांच ने मना कर दिया है कि पैसा नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह ब्रांच साढ़े चार बजे बंद हो जाती है, लेकिन यस बैंक के स्टाफ ने कहा है कि जो लोग लाइन में लगे हैं, उन्हें पैसा दिया जाएगा।

Created On :   6 March 2020 1:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story