एलएंडटी का निवल मुनाफा पहली तिमाही में 68 फीसदी गिरा

L&Ts net profit fell 68 percent in first quarter
एलएंडटी का निवल मुनाफा पहली तिमाही में 68 फीसदी गिरा
एलएंडटी का निवल मुनाफा पहली तिमाही में 68 फीसदी गिरा
हाईलाइट
  • एलएंडटी का निवल मुनाफा पहली तिमाही में 68 फीसदी गिरा

मुंबई, 23 जुलाई (आईएएनएस)। देश की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में उसका समेकित निवल मुनाफा 536.88 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 68.37 फीसदी कम है। पिछले वित्त वष की इसी अवधि के दौरान कंपनी का निवल मुनाफा 1,697.62 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की आलोच्य तिमाही में 27.19 फीसदी घटकर 22,037.37 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने रेग्युलेटरी फाइलिंग रिपोर्ट में कहा, राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण उसके राजस्व पर प्रभाव पड़ा क्योंकि इस दौरान मजदूर नहीं मिलने, और पूरी सप्लाई चेन के बाधित होने से विनिर्माण और निर्माण कार्य ठप पड़ गया था।

कंपनी को 30 जून 2020 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान 23,574 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 39 फीसदी कम है।

Created On :   22 July 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story