मप्र : पन्ना में हीरों की नीलामी जनवरी में

MP: Diamond auction in Panna in January
मप्र : पन्ना में हीरों की नीलामी जनवरी में
मप्र : पन्ना में हीरों की नीलामी जनवरी में

पन्ना 13 दिसंबर (आईएएनएस)। हीरा के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना में जनवरी माह में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी। इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी की जानी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है।

आधिकारिक तौर दी गई जानकारी के अनुसार, जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 185 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में सात जनवरी से शुरू होगी। नीलामी अवधि में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण करने का समय तय होगा, उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी।

जिलाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने बताया, सात जनवरी से प्रारंभ होकर कुल हीरों की नीलामी पूर्ण होने तक शासकीय अवकाश को छोड़कर हर दिन नीलामी होगी। जिन हीरों की नीलामी की जानी है, उसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 185 हीरे हैं, जिनका कुल वजन लगभग 259 कैरेट है। इनकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 74 लाख 50 हजार 313 रुपये है। बोलीदार को पांच हजार रुपये की अमानत राशि जमा करनी होगी, उसके बाद ही वह बोली में भाग ले सकेगा। उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिनों में जमा करनी होगी।

मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी पन्ना, सतना से 72 किमी तथा हरपालपुर से 124 किमी, छतरपुर से 72 किमी और राजधानी भोपाल से साढ़े चार सौ किमी दूर स्थित है।

Created On :   13 Dec 2019 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story